अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत दौरे पर पड़ोसी देश पाकिस्तान की भी नजर है। पाकिस्तानी गूगल पर भी ट्रम्प के भारत दौरे को सर्च कर रहे हैं। गूगल ट्रेंड्स के आंकड़े बताते हैं कि पाकिस्तान में 24 फरवरी की सुबह से ही डोनाल्ड ट्रम्प की सर्चिंग बढ़ गई। फरवरी की 23 तारीख तक पाकिस्तान में डोनाल्ड ट्रम्प की सर्चिंग 20 से 25 पॉइंट के बीच थी, लेकिन 24 फरवरी को सर्चिंग बढ़कर हाईएस्ट 100 पॉइंट तक पहुंच गई। दरअसल, गूगल ट्रेंड्स पर पॉइंट्स के हिसाब से उस की-वर्ड की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है। जितने ज्यादा पॉइंट होते हैं, उतनी ज्यादा लोकप्रियता।
ट्रम्प की सबसे ज्यादा सर्चिंग आदिवासी इलाकों में
गूगल ट्रेंड्स के नतीजों के मुताबिक, पाकिस्तान के आदिवासी इलाकों में डोनाल्ड ट्रम्प की सर्चिंग सबसे ज्यादा रही। 24 तारीख को यहां पर ट्रम्प की सर्चिंग 100 पॉइंट रही। उसके बाद 94 पॉइंट के साथ इस्लामाबाद दूसरे और 90 पॉइंट के साथ गिलगित-बाल्टिस्तान तीसरे नंबर पर रहा।