मौसम अपडेट / वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर; राजधानी भोपाल समेत राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बूंदाबांदी, पारा चढ़ा

वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) का असर शुरू होते ही राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मंगलवार को पारा एकाएक उछल गया। इससे सर्द हवाओं से बढ़ी कड़ाके की ठंड से लोगों को राहत भी मिली है। भोपाल मे अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में पारा पांच-पांच डिग्री चढ़ा है और यहां बूंदाबांदी भी हुई। भोपाल में अधिकतम तापमान सोमवार की तुलना में 5 डिग्री बढकर मंगलवार को 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। यह सामान्य से दो डिग्री अधिक है। इसी प्रकार न्यूनतम भी सोमवार के मुकाबले 5 डिग्री बढकर 11.4 डिग्री दर्ज किया गया। यह भी सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। 


सबसे कम तापमान उमरिया में दर्ज किया गया 
मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के वरिष्ठ वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि प्रदेश में अधिकतम तापमान में तो सब जगह इजाफा हुआ है। हालांकि मौसम विभाग के प्रदेश में 27 केंद्रों पर न्यूनतम तापमान 5 से 10 डिग्री के बीच ही दर्ज हुआ है। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5 डिग्री उमरिया में रिकार्ड हुआ है। 


इसलिए हुआ तापमान में इजाफा 
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर अनुमान से एक दिन पहले ही शुरू हो गया। मंगलवार को दोपहर में एकदम घने बादल छा गए और भोपाल में बूंदाबांदी हुई। इसकी वजह हवाओं का रूख उत्तरी से दक्षिण पूर्वी भी हो जाना है, जिससे नमी आने लगी। साहा के अनुसार भोपाल, होशंगाबाद, सागर, जबलपुर, इंदौर एवं उज्जैन संभागों में बादल छाए हुए हैं। 


अगले 24 घंटे में तापमान बढ़ने की संभावना 
अगले 24 घंटों के दौरान भी तापमान में इजाफा होने की संभावना है। भोपाल, होशंगाबाद एवं जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं कहीं हल्की या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है। दो तीन बाद न्यूनतम तापमान में फिर गिरावट आ सकती है। इसी बीच चार दिन बाद एक और पश्चिमी विक्षोभ आ सकता है।



Popular posts
संक्रमण के खतरे के बीच मजबूरी / ममता भी लॉकडाउन, 16 और 11 दिन के बच्चों से दूर हुईं दो मां
भोपाल में कांग्रेस के खेमे से / कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे प्रदीप जायसवाल ने पाला बदला, कमलनाथ बोले- आज मध्यप्रदेश की उम्मीदों की हार हुई
भोपाल / बैंकाें में आज आंबेडकर जयंती की छुट्टी रहेगी; मासिक शुल्क लेने के लिए अखबार के हॉकर्स को 11 बजे तक की छूट
इन्हीं तीन महीनों में होती है साल की आधी खरीदी, बाजारों के साथ शादियां भी लॉक, खतरे में 232 कराेड़ का व्यापार
साझा बयान / भारत-अमेरिका के बीच 21 हजार करोड़ रु के सैन्य उपकरण खरीदने का करार, दोनों देश पाकिस्तान पर आतंकवाद खत्म करने के लिए दबाव बनाएंगे