मप्र / सैफ की बुआ और भोपाल रियासत की राजकुमारी का निधन, भोपाल में आज रात किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक

नवाब मंसूर अली खान पटौदी की बड़ी बहन और सैफ अली खान की बुआ सालेहा सुल्तान का हैदराबाद में इंतकाल हो गया। वे 80 साल की थीं। रविवार सुबह तबीयत बिगड़ने पर उन्हें हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डाक्टरों के मुताबिक उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था और कुछ ही घंटों बाद उन्होंने अंतिम सांस ली। 


सालेहा सुल्तान को भोपाल से इतना लगाव था कि उन्होंने अपनी वसीयत में लिख दिया था कि मुझे भोपाल में मेरे नाना नवाब हमीदुल्ला खान के पहलू में दफन करना। अंतिम इच्छा के मुताबिक सालेहा सुल्तान की पार्थिक देह को हैदराबाद से भोपाल लाया जा रहा है। अहमदाबाद पैलेस स्थित सूफिया मस्जिद में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। यहां उनकी मां साजिदा सुल्तान भी दफन हुई थीं।


नवाब हमीदुल्ला कहते थे डिंपो बिया
सालेहा को भोपाल रियासत के नवाब हमीदुल्ला खां प्यार से डिंपो नाम से बुलाते थे। वे नवाब मंसूर अली खां पटौदी की बड़ी बहन हैं। डिंपो को अपने नाना से इतना प्यार करती थीं कि वो वसीयत कर गr थीं कि उनकी मिट्टी को उनके नाना के पहलू(बगल) में ही दफन किया जाए। हैदराबाद के निजाम के फरजंद इनके चारों बेटे अपनी वालिदा की मिट्टी लेकर भोपाल आ रहे हैं। सालेहा सुल्तान के शव को लेकर उनके बेटे साद जंग, आमिर जंग, उमर जंग और फैज जंग हैदराबाद से बाय रोड आ रहे हैं। ये लोग आज रात तक भोपाल पहुंचेगे। कोहेफिजा में नवाब हमीदुल्ला खां द्वारा बनवाई गई सूफिया मस्जिद में आज रात बाद नमाज इशा डिंपो बिया को दफन किया जाएगा।


भोपाल में हुआ था जन्म
प्रिंसेस सालेहा पटौदी का जन्म 14 जनवरी 1940 को भोपाल में हुआ था। उन्होंने सेंट जॉर्ज इंटरनेशनल स्कूल स्विटजरलैंड से अपनी पढ़ाई पूरी की। उनका निकाह 20 दिसंबर 1957 को दिल्ली में पैगा परिवार के बशीर यार जंग के साथ हुआ था। हैदराबाद हाउस में किए गए उनके निकाह में पंडित जवाहरलाल नेहरू भी आए थे। 


सैफ अली खान से चल रही थी कानूनी लड़ाई
सालेहा बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान से अपनी पैतृक संपत्ति में अपना हिस्सा पाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रही थीं। क्योंकि नवाब पटौदी की हजारों करोड़ रुपयों की संपत्ति के वारिस अब सैफ अली खान हैं और वे ही पूरी जायदाद पर अपना नियंत्रण रखते हैं। बताया जाता है कि सालेहा का बेटा फैज़ बगैर जंग कानूनी लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए किराए के मकान  भोपाल में रहते हैं।



Popular posts
सांची में कोरोना से बचाव के कड़े इंतजाम / फुहारों से पूरे शरीर को सैनिटाइज करते हैं, ट्रे में भरे सैनिटाइजर में जूते गीले करने के बाद 45 डिग्री का स्टीम लेने पर मिलती है एंट्री 
Image
संक्रमण के खतरे के बीच मजबूरी / ममता भी लॉकडाउन, 16 और 11 दिन के बच्चों से दूर हुईं दो मां
सीएम हाउस से / कमलनाथ का इस्तीफे का ऐलान; 15 मिनट बाद निर्दलीय मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा- नई सरकार को समर्थन दूंगा
भोपाल / लॉकडाउन में दवाई के पुराने पर्चे व लेटरहेड का ले रहे सहारा, पुलिस से कहते हैं- डंडे मार लो पर केस मत बनाओ
इन्हीं तीन महीनों में होती है साल की आधी खरीदी, बाजारों के साथ शादियां भी लॉक, खतरे में 232 कराेड़ का व्यापार