मप्र / ब्यावरा में कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर द्वारा थप्पड़ मारने के मामले में भाजपा का आरोप, कांग्रेस महासचिव दिग्विजय के इशारे पर हुई घटना

ब्यावरा में सीएए के समर्थन में निकाली गई रैली में कलेक्टर निधि निवेदिता और डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा द्वारा की गई मारपीट के मामले में सोमवार को सियासत गरमा गई। भाजपा नेता व पूर्व मंत्री विश्वास सारंग के नेतृत्व में एक प्रतिनिधमंडल राजगढ़ पहुंचा, जहां उन्होंने दोनों महिला अफसरों पर कार्रवाई की मांग की। सारंग ने कहा- यह घटना कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के इशारे पर हुई। वहीं, दिग्विजय ने पलटवार करते हुए कहा कि राजगढ़ में भाजपा की गुंडागर्दी सामने आ गई है। महिला अफसरों को पीटा गया, उनके बाल खींचे गए। हमें महिला अफसरों की बहादुरी पर गर्व है। 


कलेक्टर से पूछताछ नहीं
सामान्य प्रशासन विभाग (कार्मिक) की प्रमुख सचिव दीप्ति गौड़ मुखर्जी ने कहा है कि अभी तक कलेक्टर से किसी तरह की पूछताछ नहीं की गई है और न ही नोटिस जारी किया गया है।


पूर्व मंत्री, 4 पूर्व विधायकों सहित 124 पर एफआईआर
दूसरी ओर, शहर थाना ब्यावरा टीआई डीपी लाेहिया ने फरियादी बनकर रैली के लिए धारा 144 तोड़ने को लेकर पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव, चार पूर्व विधायक, दो नपाध्यक्ष और भाजपा जिलाध्यक्ष सहित 124 पर केस दर्ज कराया है। सोमवार को गिरफ्तार प्रदर्शकारियों को एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया। इनमें से 8 को जेल भेज दिया गया।


विधि मंत्री बोले- अफसरों पर नहीं होगी कार्रवाई



  •  नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन ने ट्वीट किया कि  बिना अनुमति के रैली और सभा करना गैर-कानूनी है।

  •  विधि मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि दोनों अफसरों पर एफआईआर कराने का सवाल ही नहीं। महिला अफसरों के साथ दुर्व्यवहार करना भाजपा और संघ की संस्कृति है।

  •  बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह समेत सभी बड़े नेता राजगढ़ में प्रदर्शन करेंगे।



Popular posts
संक्रमण के खतरे के बीच मजबूरी / ममता भी लॉकडाउन, 16 और 11 दिन के बच्चों से दूर हुईं दो मां
भोपाल में कांग्रेस के खेमे से / कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे प्रदीप जायसवाल ने पाला बदला, कमलनाथ बोले- आज मध्यप्रदेश की उम्मीदों की हार हुई
भोपाल / बैंकाें में आज आंबेडकर जयंती की छुट्टी रहेगी; मासिक शुल्क लेने के लिए अखबार के हॉकर्स को 11 बजे तक की छूट
इन्हीं तीन महीनों में होती है साल की आधी खरीदी, बाजारों के साथ शादियां भी लॉक, खतरे में 232 कराेड़ का व्यापार
साझा बयान / भारत-अमेरिका के बीच 21 हजार करोड़ रु के सैन्य उपकरण खरीदने का करार, दोनों देश पाकिस्तान पर आतंकवाद खत्म करने के लिए दबाव बनाएंगे